KIA Sonet Facelift: भारत के अंदर किआ कंपनी की सेल्टोस के बाद जो सबसे ज्यादा गाड़ी बिकती है, वह किआ सॉनेट है। अब कंपनी इस गाड़ी के फेसलिफ्ट मॉडल को भारत में लॉन्च करने में लगी हुई है और जल्द ही इस गाड़ी को ऑफीशियली भारत में अनवील किया जाएगा। इस गाड़ी की अनवील डेट भी सामने आ गई है।
KIA Sonet Facelift: 14 दिसंबर को होगी अनवील
लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार इस गाड़ी का फेसलिफ्ट वर्जन भारत में 14 दिसंबर 2023 को अनवील किया जाएगा। इस गाड़ी के इंटीरियर और एक्सटीरियर में बदलाव किए जाएंगे और साथ ही नए फीचर को भी ऐड किया जाएगा और ऐसा भी अनुमान लगाया जा रहा है कि इस गाड़ी में सेफ्टी के लिए ADAS सेफ्टी टेक्नोलॉजी दी जा सकती है।
कीमत 8 लाख रुपए से शुरू?
इस गाड़ी की कीमत 8 लाख रुपए से शुरू हो सकती है? गाड़ी में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा जैसे नॉटेबल सेफ्टी फीचर मिलेंगे। भारत में ये गाड़ी लांच होने के बाद XUV300, टाटा नेक्सोन और हुंडई वेन्यू को कड़ी टक्कर देगी।