New Renault Duster: रीनॉल्ट कंपनी ने ऑफीशियली लंबे समय के इंतजार के बाद नई डस्टर (New Duster) का ग्लोबल डेब्यु कर दिया है, नई जनरेशन डस्टर (New Gen-Duster) के एक्सटीरियर और इंटीरियर में बदलाव किया गया है और इसके साथ ही इस गाड़ी की भारत में लॉन्च डेट का भी खुलासा हुआ है।
New Renault Duster: 2025 में भारत में होगी लॉन्च
नई जनरेशन वाली रीनॉल्ट डस्टर सीएमएफ-बी मॉड्यूलर प्लेटफार्म (CMF-B Modular Platform) पर बनी होगी, इस अपकमिंग गाड़ी में माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल के साथ स्ट्रांग हाइब्रिड और एलपीजी ऑप्शन ऑफर किया जा सकता है? और साथ ही में भारत के अंदर यह गाड़ी 2025 में लॉन्च हो सकती है।
कीमत 10 लाख रुपए से शुरू?
इस गाड़ी की कीमत भारत में 10 लाख रुपए से शुरू हो सकती है और साथ ही में भारत के अंदर यह गाड़ी लांच होने के बाद मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाई राइडर, हुंडई क्रेटा, एमजी एस्टर, स्कोडा कुशाक, किआ सेल्टोस और होंडा एलीवेट को टक्कर देगी।