इन हाईवे पर सफर हो जायेगा महंगा
31 मार्च की रात से कई एक्सप्रेस-वे पर सफर महंगा होने वाला है। इन हाईवे पर चलने के लिए 7 फीसदी से अधिक बढ़ी हुई टॉल टैक्स का भुगतान करना होगा। दरअसल, दिल्ली से हरियाणा जाने वाले एक्सप्रेसवे पर अब वाहन चालकों को अधिक टैक्स देना होगा। हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रियल इन्फ्रास्ट्रक्चर डिवेलपमेंट कॉरपोरेशन (HSIIDC) के अनुसार KMP एक्सप्रेस-वे का टोल टैक्स बढ़ने वाला है जिसके बाद यात्रियों को अधिक रुपए खर्च करने पड़ेंगे।
इन एक्सप्रेस-वे पर बढ़ने वाला है टॉल टैक्स
बताते चलें कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे, केएमपी एक्सप्रेस-वे सहित घामडौज टोल प्लाजा पर अधिक टैक्स चुकाना होगा यानी कि इन रास्तों से सफर महंगा हो जाएगा। पहले जहां यात्रियों को 500 रुपए टैक्स देना होता था अब इन्हें 525 रुपए देने होंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कुंडली मानेसर पलवर (KMP) एक्सप्रेस-वे पर यात्री को 1.61 रुपये प्रति किलोमीटर के बजाए अब 1.73 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से बढ़ा हुआ कीमत चुकाना होगा। यानी कि अब पहले से अधिक टॉल टैक्स देना होगा।