VISA बनाने के नाम पर ठगी का खुलासा
विदेश जाने के लिए वीजा पासपोर्ट की जरूरत होती है जिसके लिए कई लोग एजेंट का सहारा लेते हैं। कुछ लोगों को अच्छे एजेंट मिलते हैं तो कुछ लोगों को ऐसे एजेंट मिलते हैं जो उन्हें लूटपाट कर भाग जाते हैं। ऐसे लोग रैकेट चलाते हैं जिसमें विदेश जाने के इच्छुक लोगों के साथ ठगी की जाती है और पैसे ऐंठे जाते हैं।
एक इसी तरह के रैकेट का खुलासा हुआ है जिसमें 45 वर्षीय चीनू कथूरिया उर्फ आदिती, उसका पति और 40 वर्षीय बलराज किशोर उर्फ पंकज की गिरफ्तारी की गई है। यह मासूम लोगों को आस्ट्रेलिया, यूक्रेन व अन्य देशों का वीजा उपलब्ध कराने का दावा करते थे और फिर पैसे लेकर भाग जाते थे।
पीड़ित ने की थी शिकायत
इस मामले में एक शिकायत 12 मार्च को दर्ज की गई थी जिसमें पीड़ित को वीजा दिलाने का वादा किया गया था लेकिन 20,33,000 रुपए लेने के बाद ठगी की गई थी। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ितों को फेसबुक के द्वारा फंसाया जाता था। इसके बाद पीड़ितों को विश्वास दिलाकर पैसे ले लिए जाते थे।
आरोपियों के पास लाखों की रकम बरामद
आरोपियों के पास 13 लाख से ज्यादा रुपए बरामद किए गए हैं। इसके अलावा 11 मोबाइल फोन, 12 बैंक पासबुक, 27 एटीएम कार्ड भी जब्त किया गया है। वहीं एक लैपटॉप व एक हुंडई वर्ना कार भी बरामद किया गया है।