सऊदी अरब रियाद में 2 प्रवासी कामगारों को सऊदी अरब के स्थानीय पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है. इन दोनों प्रवासी कामगारों के ऊपर सऊदी अरब के रियाद क्षेत्र में बिना लाइसेंस का कार्य करने का इल्जाम लगा.
सऊदी अरब के स्थानीय पुलिस को जानकारी मिली कि 2 प्रवासी कामगार यहां पर अलग-अलग क्षेत्रों में क्लीनिक चला रहे हैं और उनके पास किसी प्रकार का प्रोफेशनल लाइसेंस नहीं है. सऊदी अरब के स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छापा मारा तो वहां पर क्लीनिक मौजूद मिला और वहां पर मेडिकल इक्विपमेंट्स के साथ-साथ कई प्रकार की दवाइयां भी मिले.
सऊदी अरब में स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं देना बिना लाइसेंस के गैरकानूनी है और इसका अनुपालन न करने पर कड़े दंड के प्रावधान हैं. मामले को अब पब्लिकेशन कोर्ट में भेज दिया गया है जहां पर इसकी आगे की सुनवाई होगी. यह दोनो कामगार पाकिस्तान के रहने वाले हैं.
सऊदी अरब में लागू कानून के अनुसार ऐसे प्रैक्टिस पर भारी जुर्माना के साथ-साथ जेल और जेल खत्म होने के उपरांत किंगडम से बाहर निकाल देने का प्रावधान है.