1 जुलाई से Saudi Arabia’s Ministry of Human Resources and Social Development (HRSD) एक नया प्रोग्राम लेकर आ रहा है। “Professional Verification” नामक इस प्रोग्राम के जरिए यह सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी भी काम के लिए चुने गए कामगार के पास उस काम की योग्यता है कि नहीं।
यह टेस्ट करना सभी प्रतिष्ठानों के लिए आवश्यक होगा
बता दें कि सऊदी में प्रवेश के पहले ही उनकी योग्यता का परीक्षण किया जाएगा। सऊदी में प्रवेश कर चुके कामगारों का भी परीक्षण किया जाएगा। जान लें कि यह टेस्ट करना सभी प्रतिष्ठानों के लिए आवश्यक होगा और यह प्रतिष्ठान के आकार और उसमें काम कर रहे कर्मचारियों की संख्या पर निर्भर करेगा। सभी प्रतिष्ठानों को https://svp.qiwa.sa पर professional verification system के लिए रजिस्टर करने का आदेश दिया गया है।
इस टेस्ट के नियम कुछ इस प्रकार होंगे :
• यह टेस्ट दो भाग में होगा : Theoretical (Computerized) और practical test .
• टेस्ट में पास होने के लिए कम से कम 50% नंबर लाना होगा।
• theoretical examination के लिए आधे घंटे का समय दिया जाएगा।
• यह टेस्ट प्रोग्राम के द्वारा मान्यता प्राप्त सेंटर में लिया जाएगा।
• Saudi professional verification certificate की वैधता 5 साल की होगी।
• अगर किसी सेंटर से क्वेश्चन लीक होते हैं तो, सेंटर का लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा।
• किसी भी कामगार को तीन बार इस टेस्ट में बैठने का मौका दिया जाएगा। उसके बाद भी अगर कोई टेस्ट क्लियर नहीं कर पाता है तो उसे final exit visa दे दिया जाएगा।