कुवैत की बिल्डिंग में लगी आग में कई लोगों की गई जान
कुवैत के Mangaf शहर के बिल्डिंग में लगी भयंकर आग में करीब 49 लोगों की मृत्यु हो गई है। इन मृतकों में 24 केरल, पांच तमिलनाडु, यूपी के तीन, बिहार के दो और झारखंड का एक निवासी शामिल है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में कुल 45 भारतीयों की जान गई है।
सभी मृतक भारतीयों का शव लाया गया भारत
इस हादसे में जान गवाने वाले सभी 45 भारतीयों के शव को भारतीय वायु सेवा के द्वारा केरल की कोच्चि एयरपोर्ट पर लाया गया है। शवों को लेन के लिए भारतीय वायुसेना का सी-130जे सुपर हरक्यूलिस विमान कुवैत भेजा गया था जो कि सभी को लेकर भारत लैंड कर चुका है। Airport पर केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे।
इस हृदय विदारक घटना से पूरे भारत में शोक की लहर है। भारतीय दूतावास की तरफ से भारतीय नागरिकों की मदद के लिए इमरजेंसी और व्हाट्सएप नंबर जारी कर दिया गया है। वहीं प्रधानमंत्री रिलीफ फंड की तरफ से सभी मृतकों के परिजनों को ₹200000 की मुआवजा की घोषणा की गई है।