सभी खाड़ी देशों में गर्मी के दौरान काम करना है मुश्किल
संयुक्त अरब अमीरात सहित सभी खाड़ी देशों में गर्मी के दौरान किसी भी कर्मचारी के लिए कड़ी और डायरेक्ट धूप में काम करना मुश्किल है। इस दौरान कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए वर्क बैंक की सुविधा शुरू की जाती है ताकि उन्हें भीषण गर्मी में काम न करना पड़े। हर साल संयुक्त अरब अमीरात में वर्क बैन की सुविधा कर्मचारियों को प्रदान की जाती है ताकि उन्हें बीच में काम न करना पड़े।
बताते चलें कि इस साल भी वर्क बैन की सुविधा शनिवार 15 जून से शुरू होने वाली है। या सुविधा कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए दी जाती है क्योंकि कड़ी धूप में काम करने से कर्मचारियों का जान तक का खतरा रहता है।
कब से कब तक लगेगा बैन?
यह वर्क बैन 15 जून से लेकर 15 सितंबर 2024 तक 12.30pm से लेकर 3pm तक रहेगा। इसकी मदद से कर्मचारियों को सुरक्षित वातावरण प्रदान किया जा सकेगा। अगर कोई इस नियम का उल्लंघन करता है तो उसपर भारी जुर्माना लगाया जाएगा। इसकी शिकायत 600590000 पर कर सकते हैं। आरोपी पर AED5,000 से लेकर AED50,000 तक का जुर्माना लगाया जाएगा।