कुवैत में जनरल ट्रैफिक डिपार्टमेंट के द्वारा वाहन चालकों के लिए नया अपडेट जारी कर दिया गया है। कहा गया है कि King Abdulaziz bin Abdul Rahman road यानी कि fahleel एक्सप्रेसवे पर तीन लेन को बंद कर दिया गया है।

Fahleel एक्सप्रेसवे पर तीन लेन को किया गया बंद
बताते चलें कि अधिकारियों के द्वारा यह कहा गया है कि Fahleel एक्सप्रेसवे पर तीन लेन को बंद कर दिया गया है। यह प्रतिबंध Fifth Ring road से लेकर bayan और Rumaithiya रोड के इंटरेक्शन तक लगाई गई है।
कब से कब तक बंद रहेगा लेन?
बता दें कि यह लेन बुधवार 26 फरवरी 2025 से लेकर रविवार 2 मार्च 2025 तक बंद रहेगा। दरअसल इस रोड पर मेंटेनेंस और विकास का काम चल रहा है जिसके कारण ऐसा हो रहा है। रोड की क्वालिटी और सुरक्षा को बढ़ाने के लिए कंस्ट्रक्शन का काम किया जा रहा है। यह कारण है कि इतने दिनों तक तीन लेन पर यात्रियों को आवागमन की अनुमति नहीं मिलेगी।





