नया स्मार्ट टीवी खरीदने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल अमेजन पर बंपर डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है जिसकी मदद से काफी कम कीमत में नया स्मार्ट टीवी खरीद सकते हैं। Acer 109 cm (43 inches) Super Series 4K Ultra HD Smart QLED Google TV पर भारी छूट दी जा रही है जिसके बाद इसकी कीमत काफी कम हो जाती है। उसे 5 में से 4.0 स्टार और 4,389 ratings दी गई है।

क्या है इस स्मार्ट टीवी की खासियत?
इस स्मार्ट टीवी की खासियत की बात करें तो इसमें 4K Ultra HD (3840 x 2160) रेजोल्यूशन और 60 Hertz रिफ्रेश रेट दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए Dual-band Wifi दिया गया है। 80 Watts साउंड आउटपुट दिया गया है। इसमें 2.0GB RAM और 16GB Storage भी दिया गया है। डिस्पले के तौर पर Ultra QLED और Ai Picture Optimisation भी दिया गया है। इसपर 1 year comprehensive warranty भी दी जा रही है।
क्या है इसकी कीमत?
इसकी कीमत की बात करें तो M.R.P.: ₹50,999 है। इसपर 49% की छूट दी जा रही है जिसके बाद इसकी कीमत ₹25,999 दी गई है। ₹1,260 की ईएमआई पर भी इसे आसानी से खरीद सकते हैं।





