एक नजर पूरी खबर
- कुवैत में लाखों लोगों पर मड़रा सकते हैं बेरोजगारी के बादल
- Kuwait में मंत्री का Parliament में बड़ा ऐलान
- अक्टूबर के बाद नहीं कर सकता Salaries का भूगतान
कुवैत के ख़ज़ाने में दो बिलियन डॉलर उपलब्ध हैं और यह ख़ज़ाना अक्टूबर के बाद कामगारों के वेतन देने के लिए सक्षम नहीं है और इस बात की जानकारी आज कुवैत के वित् मंत्री ने पार्लियामेंट मैं इस बात की जानकारी सब को दी.
वक़्त सरकार के पास ख़ज़ाने में से 1.7 बिलियन डॉलर प्रति माह ख़र्च किए जा रहे हैं जिसका अर्थ यह है कि अगर तेल की क़ीमतों में और उसकी माँग में और इसके साथ ही कुवैत की एकमात्र कमाई के ज़रिए में बढ़ोतरी नहीं हुई तो यहाँ पैसा October तक कम पड़ने लगेगा.
कुवैत के क़ानून निर्माताओं ने एक बिल पास किया है जिसमें कहा है कि 10 प्रतिशत फ़्यूचर जनरेशन फंड के ट्रांसफर को रोक दिया गया हैं.
इस फंड के ख़त्म होने से कुवैत के पब्लिक और सरकारी चीज़ों को मैनेज करने में दिक्कतें एक चैलेंज के रूप में उभरने शुरू हो जाएँगे और यह कुवैत के लिए काफ़ी अलार्मिंग कंडीशन होगाGulfHindi.com