पूरी खबर एक नज़र,
- कुछ दुकानदार एक्सपायर हो जाने के बाद भी सामानों को दुकान में रखते हैं
- अब होगी कार्यवाही
कुछ दुकानदार एक्सपायर हो जाने के बाद भी सामानों को दुकान में रखते हैं
कभी-कभी होता है कि दुकानदार एक्सपायर हो जाने के बाद भी सामानों को दुकान में रखते हैं और उपभोक्ताओं को दे देते हैं। कुवैत में इस बाबत अधिकारियों ने कहा है कि सामान के एक्सपायर होने के एक निश्चित समय के पहले उसे दुकान से हटा लेना होगा।
अधिकारियों ने कहा है कि 3 या इससे अधिक सालों तक चलने वाले सामानों को दुकान से उनके एक्सपायर होने के 2-3 महीना पहले हटाना होगा। जो सामान 2 साल के अंदर खड़ा हो जाते हैं उन्हें एक्सपायर होने के 45 से 60 दिन पहले हटाना होगा।
तुरंत करें शिकायत
वहीं Consumer Protection Association (CPA) के प्रेसिडेंट ने कहा है कि जो भी इस नियम का उल्लंघन करे उसकी शिकायत जरूर करें। लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कदम काफी जरूरी है। इसके अलावा रिफंड का भी प्रावधान है।