कुवैत में कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है। ऐसे में आज स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना के आंकड़े जारी करते हुए बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना के 857 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही कोरोना के मामलों की संख्या 91,244 हो गई है
स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ अब्दुल्ला अल सनद ने आज कहा कि कोविड-19 से बीते 24 घंटों में दो और संक्रमितों की मौतें दर्ज की गई हैं, इसके साथ ही देश में महामारी से मरने वालों की संख्या 548 हो गई है।
कुवैती समाचार एजेंसी KUNA के अनुसार, डॉ अल सनद ने बताया कि मौजूदा समय में 89 संक्रमितों को कड़ी निगरानी में रखा गया है। वहीं देश में पिछले 24 घंटों में 5,048 परीक्षण किए गए, जिसके तहत अब तक देश में कुल 653,099 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है।
एक नजर पूरी खबर
- कुवैत में छाया कोरोना का साया
- 24 घंटे में दर्ज हुए कोरोना के 857 नए मामले
- दो लोगों की मौत के साथ 548 हुआ आंकड़ा
GulfHindi.com