एक हजार ड्राइविंग लाइसेंस रद्द
Kuwait में काम करने वाले प्रवासी कामगारों को सावधान रहना चाहिए। सभी तरह के नियमों का पालन न करना आपके लिए मुसीबत का कारण बन सकता है। वहीं कई ऐसे कामगार होते हैं जो ड्राइवर के पद पर काम करने के लिए जाते हैं, ऐसे में उन्हें यातायात नियमों का पालन आवश्यक है। General Traffic Department ने कहा है कि 40 दिनों के अंदर प्रवासियों के करीब एक हजार ड्राइविंग लाइसेंस रद्द किए गए हैं।
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए इन शर्तों को करना होगा पूरा
जानकारी के लिए बता दें कि ड्राइविंग लाइसेंस के लिए salary, university degree, profession आदि जैसे शर्तों को भी पूरा करना होता है। चेकिंग के दौरान इन सारे शर्तों को नहीं मानने वाले प्रवासियों के लाइसेंस रद्द किए गए हैं।
प्रवासियों की ड्राइविंग लाइसेंस की फाइल की जांच हो रही है, गलत पाए जाने पर किया जाएगा डिपोर्ट
अभी फिलहाल First Deputy Prime Minister और Minister of Interior, Sheikh Talal Al-Khaled के आदेश पर प्रवासियों की ड्राइविंग लाइसेंस की फाइल की जांच हो रही है। ट्रैफिक डिपार्टमेंट ने इस बात के आदेश दे दिए गए हैं कि जिन लोगों ने गलत तरह से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाया है उनके लाइसेंस रद्द करके वापस उन्हें डिपोर्ट कर दिया जाए।