Entry Visa को लेकर दी गई नई जानकारी
कुवैत में अधिकारियों के द्वारा फैमिली वीजा को लेकर नई जानकारी दी गई है। गुरुवार को आंतरिक मंत्रालय के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि 28 जनवरी से प्रवासियों के लिए फैमिली विजा जारी करना शुरू कर दिया जाएगा।
बताते चलें कि इस संबंध में Deputy Prime Minister, Defense Minister and Acting Interior Minister Sheikh Fahad Al-Yousuf Al-Sabah के द्वारा दिशानिर्देश जारी कर दिए गए हैं।
दो सालों से लागू था प्रतिबंध
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि दो सालों के प्रतिबंध के बाद फैमिली वीजा की शुरुवात की गई है। दो साल पहले ही कुवैत ने फैमिली वीजा पर प्रतिबंध लगा दिया था। वीजा के लिए कुछ शर्तों को भी लागू किया गया है जैसे कि अगर कोई प्रवचन फैमिली विजा लेना चाहता है तो उसकी इनकम कम से कम KD 800 होनी चाहिए। आवेदक के पास यूनिवर्सिटी डिग्री होनी चाहिए। साथ ही काम भी डिग्री के आधार पर ही होना चाहिए।