वाणिज्य मंत्रालय के द्वारा जारी किया गया अलर्ट
कुवैत में वाणिज्य मंत्रालय के द्वारा अलर्ट जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि लोगों को कई तरह के नियमों का पालन करना चाहिए वरना उल्लंघन भारी पड़ सकता है। Ministry of Commerce and Industry (MoCI) ने कहा है कि कुवैत के सभी कमर्शियल आउटलेट पर “balloons” और “water pistols” foam sprayers” को सेल करने की अनुमति नहीं होगी।
लगाया जाएगा जुर्माना
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि अगर कोई व्यक्ति इन नियमों का उल्लंघन करता है तो उसपर भारी जुर्माना लगाया जाएगा। नेशनल हॉलिडे सेलिब्रेशन के दौरान कई लोगों ने balloons, pistols, और water sprayers का गलत इस्तेमाल किया था जिसके कारण कई कंप्लेन भी दर्ज किए गए थे।
आखिर balloons, pistols, और water sprayers के इस्तेमाल पर क्यों लगाई गई है पाबंदी?
भारी मात्रा में पानी की बर्बादी के बाद इस बैन का फैसला लिया गया था। इनके इस्तेमाल से कार हादसे में बढ़ोतरी दर्ज की गई है और दूसरों की प्रॉपर्टी को भी नुकसान पहुंचाया गया है।