पार्ट टाइम वर्क परमिट को लेकर नई जानकारी आई सामने
कुवैत में प्रवासियों के पार्ट टाइम वर्क परमिट को लेकर एक नई जानकारी सामने आई है। कुवैत में प्रवासियों के लिए पार्ट टाइम वर्क परमिट जारी करना शुरू कर दिया है। अपने सोशल मीडिया के जरिए Public Authority for Manpower ने इस बात की जानकारी दी है। सबसे पहले पार्ट टाइम वर्क परमिट के बारे में दिसंबर के आखिर में घोषणा की गई थी।
क्या है Kuwait expat part-timework permits?
बताते चलें कि प्रवासियों के लिए part-timework permits को Public Authority for Manpower के Sahel application के जरिए जारी किया जाएगा। यह कहा गया है कि Sahel platform पर part-time work permit कुवैत में लेबर मार्केट को बेहतर करने में मदद करेगा। वर्क परमिट के लिए प्रवासियों को कुछ शुल्क चुकाना होगा जो कि इस प्रकार है। कुवैती नागरिक अगर पार्ट टाइम वर्क करना चाहता है तो उसपर शुल्क नहीं लगेगा। साथ ही कोई वर्क लिमिटेशन भी नहीं होगा।
एक महीने के लिए KD5 ($16)
तीन महीने के लिए KD10 ($32.5)
6 महीने के लिए KD20 ($65)
एक साल के लिए KD30 ($97.5)