एक नजर पूरी खबर

  • कुवैत में कोरोना संकट में गिरी गाज
  • भारतीय कामगरों के लिए आई बुरी खबर
  • भारतीय कामगारों के हित में भारत सरकार करेगी कुबैत सरकार से बात

 

कोरोना संकट के बीच कुवैत से आई एक खबर ने भारतीय कामगारों की परेशानी बढ़ा दी है। कुवैत ने करीब साढ़े तीन महीने के बाद अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को फिर से शुरू करने की घोषणा की है, लेकिन भारत सहित कुछ देशों को इससे बाहर रखा है। यानी भारत के नागरिक फिलहाल कुवैत नहीं जा सकेंगे।

सात देशों की एंट्री पर लगाया बैन

कुवैत सरकार ने गुरुवार को बताया कि 1 अगस्त से भारत (India), पाकिस्तान (Pakistan), नेपाल (Nepal), श्रीलंका (Srilanka), ईरान (Iran), बांग्लादेश (Bangladesh) और फिलीपींस (Philippines) से आने वालों को छोड़कर अन्य देशों में रहने वाले कुवैती नागरिक और प्रवासी आवाजाही कर सकते हैं।

 

लाखों भारतीय कामगरों की नौकरी पर गिरी गाज

गौरतलब है कि कुवैत सरकार के इस फैसले की सबसे ज्यादा मार उन भारतीय कामगारों पर पड़ेगी, जो कोरोना के चलते कुवैत से भारत आये और यहीं फंस गए। ऐसे कामगारों की नौकरी भी खतरे में पड़ सकती है। जानकारी के मुताबिक, कई कामगारों का वीजा खत्म होने वाला है और कुवैत सरकार के रुख के चलते उनका रिन्यू होने मुश्किल है।

सरकार ने शुरू की बातचीत

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, भारत सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और प्रशासनिक स्तर पर इसे सुलझाने की कोशिश की जा रही है। विमानन मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि वह कुवैती सरकार के साथ विमान संचालन फिर से शुरू करने के लिए बातचीत कर रहा है।

 

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.