आवागमन को लेकर अधिकारियों की तरफ से अलर्ट जारी
KUWAIT में आवागमन को लेकर अधिकारियों की तरफ से अलर्ट जारी किया गया है। Al-Anba daily की एक रिपोर्ट के मुताबिक General Administration of Customs ने इस बात की जानकारी दी है कि Iraq, Syria और Lebanon से आने वाले यात्रियों पर कुछ पाबंदी लगाई गई है। उन्हें अपने साथ किसी तरह का देश में अज्ञात मूल या घर से बने उत्पादों के किसी भी खाद्य पदार्थ को लाने से रोक दिया गया है।
कुछ चुनिंदा देशों पर लगाई गई है फूड स्टफ लाने पर पाबंदी
Acting Director General of the General Administration of Customs, Sami Muhammad Al-Kandari ने निर्देश दिए हैं कि Iraq, Syria और Lebanon से आने वाले यात्रियों
को अपने साथ लाने वाले सामान पर ध्यान रखना होगा। उन्हें अज्ञात मूल या घर से बने उत्पादों के किसी भी खाद्य पदार्थ को लाने की अनुमति नहीं है।
क्यों लगाया गया है रोक?
दरअसल, Common Diseases Committee के राय पर यह फैसला लिया गया है। इन देशों में कुछ बीमारियां फैली है जिसके मद्देनजर यह फैसला लिया गया है। अज्ञात मूल या घर से बने खाद्य पदार्थ उत्पादों पर रोक लगाया गया है।
हालांकि, फूड प्रोसेसिंग प्रतिष्ठानों के द्वारा पैकिंग किया गया खाद्य पदार्थ को लाने की अनुमति है।