भारत में वाहन क्षेत्र काफी तेजी से बदल रहा है और ऑटोमोबाइल की दुनिया में नित्य प्रतिदिन नए एक्सपेरिमेंट किए जा रहे हैं. अभी भारत में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक गाड़ियों का चलन तेजी से बढ़ रहा है लेकिन इसकी शुरुआती लागत ज्यादा होने की वजह से लोग अभी भी भारी प्रतिशत में इसे नहीं खरीद पा रहे हैं.

इलेक्ट्रिक गाड़ियां होंगी सस्ती.

भविष्य में संभावनाएं हैं कि भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियां सस्ती होंगी. इसके पीछे भारत से मिले लिथियम आयन भंडार और सरकार की योजनाएं कारक बन सकती हैं लेकिन यह कब तक होंगी इसके ऊपर अब तक कोई भी निश्चित समय नहीं मिला है.

अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो मौजूदा कीमत की तुलना में 30% से 45% तक के कमी के साथ भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहन सड़कों पर उतर सकते हैं हालांकि इसमें 2025 तक का वक्त लग सकता है. लेकिन यह भी बात सही है कि 2025 तक बढ़ती महंगाई दर को देखते हुए यह कमी आज की तुलना में बहुत ज्यादा नहीं दिखेगी.

सेकंड हैंड कार का चल रहा है बोलबाला.

भविष्य की अनिश्चितता परिस्थितियों को देखते हुए लोग मौजूदा समय में नए डीजल या पेट्रोल वाहन खरीदने से कतरा रहे हैं. ऐसी स्थिति में लोग सेकंड हैंड कार मार्केट का रुख कर रहे हैं. लोगों को इसमें भरपूर फायदा भी मिल रहा है. आज के समय में सेकंड हैंड गाड़ियां काफी अच्छे कंडीशन में और कई फाइनेंस विकल्प के साथ नए के तुलना में लगभग आधी कीमत पर मिल जा रहे हैं.

Used 2019 honda Amaze 1.2 E i-VTEC Petrol Manual exterior LEFT FRONT CORNER VIEW

महज 5000 किलोमीटर चली है या गाड़ी और कीमत है नए गाड़ी की तुलना में सीधा आधा.

होंडा की सबसे सफल गाड़ियों में से एक होंडा अमेज Spinny वेबसाइट पर अपलोड की गई है. नोएडा के गौर सिटी में उपलब्ध स्पिनी कार हब में यह गाड़ी खरीदने के लिए उपलब्ध है.

Used 2019 honda Amaze 1.2 E i-VTEC Petrol Manual exterior RIGHT REAR CORNER VIEW

गाड़ी महज 5.74 किलोमीटर चली है और पेट्रोल इंधन के साथ उपलब्ध है. हर तरीके से मेंटेन यह गाड़ी महज 5.59 लाख रुपए में उपलब्ध हैं.

RIGHT SIDE FRONT DOOR CABIN VIEW

इस गाड़ी पर फाइनेंस की थी विकल्प उपलब्ध हैं और आसानी से ₹100000 के डाउन पेमेंट के बाद महज ₹10175 के मासिक किस्त पर ले जा सकते हैं.

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.