आरोपी ने किडनैपिंग का किया नाटक
गुरूवार को पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 27 वर्षीय व्यक्ति को खुद की किडनैपिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यानी कि उस व्यक्ति का असल में किडनैपिंग नहीं हुआ था लेकिन अपने घरवालों से पैसा वसूलने के लिए उसने किडनैपिंग का नाटक किया।
Mumbai Deputy Commissioner of Police Ajay Bansal ने बताया कि आरोपी की पहचान Jitendra Joshi के रूप में हुई है। आरोपी पर कर्जा था जिसे चुकाने के लिए उसने अपने घरवालों से पैसा आने का तरकीब निकाला था।
पत्नी को आया था धमकी भरा कॉल
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी के पत्नी को एक व्हाट्सएप कॉल आया था जिसमें उससे कहा गया था कि उसके पति को किडनैप कर लिया गया है और बदले में अगर उसकी जान चाहिए तो ₹500000 देने होंगे।
तुरंत पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत
धमकी भरा कॉल मिलने के बाद इस बात की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई और पुलिस ने जांच शुरू कर दी। करीब 12 घंटे के अंदर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और आरोपी में यह कबूला कि उसने अपने पिता से पैसे ऐंठने के लिए यह कदम उठाया था। आरोपी को 3 जून तक पुलिस कस्टडी कस्टडी में भेज दिया गया है।