नोटों से भरा बैग राह चलते मिल जाए तो क्या होगा
अगर किसी भी व्यक्ति को नोटों से भरा बैग राह चलते मिल जाए तो वह क्या करेगा। जाहिर सी बात है वह उसे उठाकर तुरंत चलता बनेगा। लेकिन क्या इसके मन में यह ख्याल नही आयेगा कि आखिर ये पैसे हैं किसके? किस वजह से कोई इतनी रकम लेकर सड़क पर निकला होगा? उसकी क्या इमरजेंसी रही होगी ?
Talabat राइडर को रास्ते में एक बैग मिला जिसमे Dh20,000 का चेक था
इतना ख्याल तो उसके मन में आया होगा या पैसा मिलने की खुशी में वह इतना बावरा हो जाएगा कि पैसों के सिवा वह कुछ और नहीं सोच पाएगा। संयुक्त अरब अमीरात में भी ऐसा ही हुआ जहां व्यक्ति ने अपनी ईमानदारी दिखाई। Abbas नामक Talabat राइडर को रास्ते में एक बैग मिला जिसमे Dh20,000 का चेक, आईडी कार्ड और कुछ जरूरी कागजात मिलें। वह चेक यूनिवर्सिटी के लिए काटा गया था।
एक और कागजात से उन्होंने WhatsApp नंबर निकालकर message किया
उन्होंने नंबर ढूंढकर उस पर करीब 12 बार कॉल किया लेकिन कोई रिस्पॉन्स नही मिला। फिर एक और कागजात से उन्होंने WhatsApp नंबर निकालकर message किया। जिसके बाद Abbas की पीड़ित महिला की बेटी से बातचीत हुई। बाद में पता चला कि वह बैग Huda Abdul Wahab का था, जो कि गलती से गिर गया था। पैसा खो जाने के बाद वह हताश हो गई थी जिसके कारण फोन भी नही उठाया था। जब उन्हें पैसा मिला तो वह बहूत खुश हो गए।