पांच साल की जेल की सजा
Kuwait में बदसलूकी के आरोप में एक व्यक्ति को 5 साल जेल की सजा सुनाई गई है। मिली जानकारी के अनुसार उसने डिलीवरी ब्वॉय के साथ गाली गलौज और मारपीट की थी। उसने कहा था कि जो खाना उसने मंगवाया है वह बिल्कुल अच्छा नहीं है।
डिलीवरी मैन को मारा पीटा फिर उसकी कार की चाभी चुरा ली
बताते चलें कि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी ने डिलीवरी मैन को मारा पीटा फिर उसकी कार की चाभी चुरा कर दूसरे ग्राहकों का खाना खा गया। बाद में जब रेस्टोरेंट का मालिक मामला सुलझाने के लिए पहुंचा तो उसे भी मारा पीटा गया।
इसके बाद उसने इस बात की शिकायत पुलिस में कर दी और मामले की जांच शुरू हो गई। जांच में आरोपी को दोषी पाया गया और उसे सजा हुई।