बुधवार को Ministry of Foreign Affairs के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि सऊदी में एक एक व्यक्ति को बचाने के लिए यूएई के द्वारा रेस्क्यू मिशन किया गया है। यह बताया गया है कि गल्फ देश में रहने के दौरान उस व्यक्ति की तबीयत काफी खराब हो गई थी। UAE National Guard – National Search and Rescue Centre के द्वारा यह बताया गया है कि एयर एंबुलेंस मिशन प्रदान किया गया है।
अस्पताल में कराया गया बीमारी व्यक्ति का इलाज
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है पीड़ित व्यक्ति को सऊदी के King Khalid Hospital में भर्ती कराया गया है। फिर उस व्यक्ति की चिकित्सा निकासी कर उसे अस्पताल पहुंचाया गया। मंत्रालय के द्वारा सऊदी अधिकारियों के द्वारा किए गए इस एफर्ट को सराहा गया है।
रेस्क्यू और सर्च अभियान चलाकर पीड़ित व्यक्ति को बचा लिया गया है। पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आई है जिनमें बीमारी व्यक्तियों को चिकित्सा निकासी कर बचाया जाता है। यातायात नियम के उल्लंघन करने पर हादसा होने की संभावना रहती है।