SpiceJet flight के स्टाफ और यात्रियों के बीच खूब जमकर हो हल्ला हुआ
शुक्रवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर SpiceJet flight के स्टाफ और यात्रियों के बीच खूब जमकर हो हल्ला हुआ। मिली जानकारी के अनुसार फ्लाइट जब 2 घंटे से अधिक देर हो गई तो यात्रियों का सब्र टूट गया और स्टाफ के साथ झड़प हो गई। एयरपोर्ट के Terminal 3 से Delhi-Patna flight (8721) करीब 7.20 am में उड़ान भरने वाली थी।
बताते चलें कि इस दौरान एक यात्री ने कहा कि पहले देरी का कारण मौसम को ठहराया जा रहा था लेकिन बाद में पता चला कि उड़ान में देरी तकनीकी खराबी के कारण हो रही है जिसके बाद यात्रियों का गुस्सा बढ़ गया और कहासुनी शुरू हो गई।
प्रवक्ता ने कहा ऑपरेशनल इश्यू के कारण विमान में हुई देरी
वहीं स्पाइसजेट के एक प्रवक्ता ने कहा कि ऑपरेशनल इश्यू के कारण विमान में देरी हुई थी लेकिन अब विमान को रवाना कर दिया गया है। विमान 7.20 am में रवाना होने वाली थी लेकिन 10.10 am में रवाना हुई।
अभी फिलहाल तकनीकी खराबी की गई घटनाएं सामने आई हैं जिनमें यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।