Maruti Grand Vitara: मारुति सुजुकी कंपनी की ग्रैंड विटारा SUV का नया अपडेट सामना आया है, गाड़ी के वेटिंग पीरियड को लेकर, इस गाड़ी ने रिसेंटली इंडियन कार मार्केट में अपने 1 साल पूरे कर लिए है, गाड़ी के लांच होने के बाद और गाड़ी में हाइब्रिड भी ऑफर किया जाता है, अच्छी माइलेज के लिए।
Maruti Grand Vitara: माइलेज 27 kmpl की है
गाड़ी की क्लेम्ड माइलेज 27 kmpl की है और गाड़ी में 1462cc से लेकर 1490cc का इंजन ऑफर किया जाता है, यह गाड़ी 5-सीटर सीटिंग कैपेसिटी के साथ आती है. गाड़ी में 2WD और AWD ड्राइव टाइप भी दिया गया है, यह गाड़ी पेट्रोल और CNG फ्यूल टाइप में कंपनी की तरफ से ऑफर की जाती है।
8 हफ्ते का वेटिंग पीरियड
लेटेस्ट रिपोर्ट के अकॉर्डिंग जो की मारुति कंपनी की ऑफिशियल रिपोर्ट है, इस गाड़ी पर एवरेज जो वेटिंग पीरियड है, वह 8 हफ्ते तक का है गाड़ी को बुक करने के बाद और यह वेटिंग पीरियड पेन इंडिया एप्लीकेबल होगा, इस गाड़ी की पूरी वेरिएंट लाइन अप में और गाड़ी की बेस वेरिएंट की कीमत 10.70 लाख रुपए से शुरू होती है।