Maruti Invicto: मारुती सुजुकी कंपनी ने इंडियन कार मार्केट में अपनी नई टोयोटा इनोवा हाई क्रॉस बेस्ड मारुति इन्विक्टो को लॉन्च कर दिया है। यह गाड़ी आठवा प्रॉडक्ट होगी NEXA चेन की, भारत में पहले से इस NEXA लाइनअप में ग्रैंड विटारा, फ्रॉन्क्स, जिम्नी, इग्निस, बलेनो और सियाज और डिस्कन्टिन्यू एस क्रॉस बेची जाती थी।
Maruti Invicto में स्ट्रांग हाइब्रिड इंजन ऑफर किया जाएगा
कंपनी का ने ऐसा क्लेम किया है कि वह 6 इलेक्ट्रिक व्हीकल को 2030 तक इंडियन कार मार्केट में लॉन्च करेंगे और इस गाड़ी में स्ट्रांग हाइब्रिड इंजन ऑफर किया जाएगा और एक्सटीरियर में नए डायमंड कट एलॉय व्हील ऑफर किए जाएंगे जिससे इस गाड़ी की जो मस्कुलर प्रोफाइल है वह बनी रहेंगी।
इंजन माइलेज और ट्रांसमिशन
इस गाड़ी में 2.0 लीटर का पेट्रोल हाइब्रिड इंजन ऑफर किया जाएगा, जो 173bhp की पावर और 209Nm का टॉर्क जनरेट करेगा और यह ई-सीवीटी यूनिट के साथ में मेटेड होगा इसके साथ ही इस गाड़ी में बड़ा पैनारोमिक सनरूफ भी मिलेगा, मारुति सुजुकी कंपनी की इस गाड़ी की जो फ्यूल एफिशिएंसी है वह 23.24 kmpl की है। यह गाड़ी जीरो से 100 केएमपीएच 9.5 सेकंड में स्प्रिंट करती है।
7 और 8 सीटर वाले अलग-अलग वेरिएंट
यह गाड़ी 4 कलर ऑप्शन में ऑफर की जाएगी और यह गाड़ी सेवेन-सीटर अल्फा प्लस और सात और आठ सीटर Zeta+ कॉन्फ़िगरेशन में ऑफर की जाएगी, Zeta+ 7 सीटर वेरिएंट की कीमत 24.79 लाख है, Zeta+ 8 सीटर वेरिएंट की कीमत 24.84 लाख है और Alpha+7 सीटर वेरिएंट की कीमत 28.42 लाख है।