रोज-रोज बढ़िया मुनाफा देख कर लगातार चर्चा में बने हुए Suzlon Energy Shares ने आज लोगों को बड़ा घाटा दे दिया है. ऐसा हुआ है कि आज लोग अपने पैसे तक नहीं निकाल पा रहे हैं ऐसा कारण लोअर सर्किट हिट करना है. जहां तक बाजार का सवाल है तो वह अभी काफी पॉजिटिव है.
एनर्जी सेक्टर के शेयर में जोरदार गिरावट.
सुजलॉन एनर्जी ही नहीं बल्कि रिलायंस पावर लिमिटेड भी आज नीचे गिरे हैं. भारतीय बाजार निफ्टी आज लगभग सपाट है. लेकिन सुजलॉन एनर्जी के शेयर में गिरावट निवेशकों के बीच काफी कौतूहल बना रखा है.
सुजलॉन एनर्जी के शेयर आज क्यों गिरा.
सुजलॉन एनर्जी के शेयर के गिरावट की बात करें तो इसका प्रमुख कारण सुजलॉन एनर्जी के तरफ से फंडरेजिंग के खबर के कारण हुआ है. साल के भीतर राइट इश्यू करने के बाद सुजलॉन एनर्जी के तरफ से बोर्ड के बैठक में इस कदम को देखते हुए शेयर गिरा है.
विशेषज्ञ अभी है Positive.
हालांकि इस गिरावट के मद्देनजर सुजलॉन एनर्जी शेयर अभी भी विशेषज्ञों की नजर में 1 लंबी रेस का घोड़ा नजर आ रहा है. आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने जहां ₹22 का टारगेट दिया है वही वैशाली पारेख ने ₹18 का टारगेट दिया है.
इसे ₹30 तक टारगेट कई विशेषज्ञों ने दिया है. खबरों में बने सुजलॉन शेयर आज लोअर सर्किट हो चुके हैं जिसके कारण आज शेयर बाजार में सुजलॉन एनर्जी के शेयर बेचे नहीं जा पा रहे हैं.