सारे वाहन निर्माता कंपनियों ने 2023 के जनवरी महीने से ही गाड़ियों की कीमतों को बढ़ाने का ऐलान कर दिया है. सारे वहां निर्माता कंपनियों ने बताया है कि बढ़ती महंगाई के वजह से गाड़ियों में लगने वाले सारे कलपुर्जे मांगे हो चुके हैं जिसका असर कम करने के लिए जनवरी से गाड़ियों की कीमत बढ़ाई जा रही है. इस क्रम में टाटा, मारुति, होंडा, हुंडई, किया, ऑडी इत्यादि शामिल हो चुके हैं.
दिसंबर है सबसे बढ़िया महीना.
अगर आप नए वाहन लेने की सोच रहे हैं तो दिसंबर आपके लिए सबसे बढ़िया महीना साबित हो सकता है. दिसंबर में मौजूदा निर्माता वर्ष को शोरूम से खाली करने के लिए तरह-तरह के ऑफर जारी किए जाते हैं और इसका सिलसिला भारतीय कार बाजार के शोरूम में साफ देखा जा सकता है.
महिंद्रा ने जहां अपने गाड़ियों पर ₹200000 तक का डिस्काउंट ऑफर किया है वहीं टाटा ने एक लाख और अन्य मोटर कंपनी में भी भारी भरकम छूट देकर ग्राहकों को 2022 के मॉडल को स्टॉक से हटाने के लिए प्रेरित किया है.
नए वाहन से कई ज्यादा डिस्काउंट पुराने गाड़ियों पर.
अब अगर और किफायती मूल्य में अपनी गाड़ी लेने का शौक रखते हैं तो आप सेकंड हैंड गाड़ियां बेचने वाली ऑथराइज्ड कंपनियों का रुख कर सकते हैं. ध्यान दें हमेशा एक बढ़िया ऑथराइज्ड कंपनी के साथ मिलकर ही अपनी सेकंड हैंड गाड़ी खरीदें.
True value दे रहा है बहुत अच्छा विकल्प.
मारुति की अपनी सेकंड हैंड कार सेलिंग आउटलेट True value अपने वाहन खरीद पर और ज्यादा डिस्काउंट दे रहा है. चल रहे हैं बेहतर कीमत वाले ऑफर की वजह से लोगों को अपने नए कार लेने का सपना और बढ़िया से पूरा होगा.
True Value से अभी आप महज 4.5 लाख रुपए में डीजल मारुति विटारा ब्रेजा ले सकते हैं और 5 लाख के आसपास में ऐसे 257 गाड़ियां बिक्री के लिए उपलब्ध है.
क्या है ऑफर का फायदा.
- जो गाड़ियों की कीमत है वह पूरा ऑन रोड कीमत है आपको आरटीओ और अन्य किसी भी प्रकार के टैक्स के लिए अलग से पैसा नहीं देना होता है.
- नए गाड़ियों के भांति तीन सर्विस कंपनी खुद मुफ्त ऑफर करती है.
- गाड़ी पर लोन का भी विकल्प मिलता है और आप बिना किसी डाउन पेमेंट के सस्ते में गाड़ी लेकर जा सकते हैं.
- गाड़ी दुबारा से भी बेचने में आपको नुकसान नई गाड़ी के मुकाबले कम होता है.