Maruti XL6: भारतीय मार्केट में मारुति सुजुकी अपनी प्रीमियम 7-सीटर कार XL6 को ऑफर करती है। अभी इसमें स्ट्रांग हाइब्रिड का ऑप्शन नहीं दिया जाता, अब रिपोर्ट निकल कर आ रही है कि मारुति XL6 गाड़ी का स्ट्रांग हाइब्रिड वर्जन डेवलप कर रही है।
Maruti XL6: 30 Km/l की माइलेज मिलेगी
आने वाले अगले 24 महीने के अंदर स्ट्रांग हाइब्रिड ऑप्शन के साथ XL6 गाड़ी भारत में लांच होगी। इसमें 30 Km/l की माइलेज मिलेगी। इसका मतलब यह है कि पेट्रोल इंजन इलेक्ट्रिसिटी जनरेट करेगा इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देने के लिए।
स्ट्रांग परफॉर्मेंस और कम मेंटेनेंस
स्ट्रांग हाइब्रिड के कुछ कमाल के फायदे हैं। जैसे कि इससे जो फ्यूल एफिशिएंसी है, वह बढ़ जाती है और यह जितने भी एमिशन होते हैं, उनको कम करती है। इसमें रीजेनरेटिव ब्रेकिंग भी मिलता है। इसके साथ-साथ स्ट्रांग परफॉर्मेंस और कम मेंटेनेंस की जरूरत होती है।