मारुति नए सेगमेंट में लॉंच करेगा Maruti New MPV
Maruti New MPV: मारुति और टोयोटा के साझेदारी वाली कार New Innova Toyota Hycross को अगस्त महीने में भारतीय बाजारों में लॉन्च के लिए उतारा जाएगा जिसके चलते दोनों कंपनियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं । मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार इस MPV पर मारुति का नेमप्लेट हो सकता है । हाल ही में अपने Toyota Hycross के अपडेट वर्जन को टेस्टिंग के दौरान देखा गया था । कंपनी की माने तो यह कार नए सेगमेंट में अच्छे डिजिटल फीचर्स के साथ मार्केट में उपलब्ध होगी जिसका इंटीरियर काफी शानदार रहेगा । Maruti पहली बार इस बजट वाले सेगमेंट में अपनी कार लांच करने जा रहा है जो कि वास्तव में मार्केट की डिमांड बढ़ाने वाली है । यह कार्य सीधे तौर पर साल 2023 में लांच होने वाली Mahindra XUV 700 से होगा जिसके इसी सेगमेंट में लॉन्च होने की संभावना है ।
Maruti New MPV
New Maruti MPV Front Wheel Drive के लेआउट के साथ मोनोकोक प्लेटफार्म पर बेस्ड हो सकती हैं। एसएस सेगमेंट की कारें आमतौर पर थोड़ी महंगी होती है लेकिन इनमें वह सारी लग्जरी फैसिलिटी उपलब्ध होगी जो बड़ी-बड़ी कारों में नहीं होती होती है। ऐसे में मारुति और टोयोटा के साजिदारी वाली नई इनोवा टोयोटा कार मार्केट में अपने डिमांड बढ़ा सकती हैं ।
Maruti New MPV Features
Maruti इस नए सेगमेंट में पहली बार अपनी कार लांच करने जा रहा है जोकि टोयोटा और मारुति की टेक्नोलॉजी से निर्मित होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Maruti New MPV में सनरूफ, वेंटीलेटेड और पावर्ड फ्रंट सीट्स, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, ओटोमन फंक्शन और पावर्ड सेकंड-रो सीट्स जैसे फिचर्स शामिल होंगे। साथ ही कंपनी ने इसमें हाइब्रिड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए 2 लीटर का पेट्रोल इंजन लगाया है जो 186 ps की आउटपुट पावर और 206nm ka टार्क जनरेट करेगा । साथ ही टोयोटा कंपकंपनी के अनुसार यह कार 1 लीटर पेट्रोल में 21 किलोमीटर तक चलने की क्षमता रखेगी ।