Sbec Sugar Ltd शेयर ने इस महीने दिया शेयरधारकों को 240% का रिटर्न
Sbec Sugar Ltd कंपनी के शेयर ने पिछले 1 महीने में अपने शेयरधारकों को बंपर प्रॉफिट दिया है जिस अंतराल में इस शेयर की कीमत 240% के चड़ाव के साथ ₹22 से ₹77 के करीब पहुंच चुका है । शेयरधारकों को इस कंपनी में शेयर के सौदे से धमाकेदार फायदा हुआ है जहां पिछले कई महीनों से शेयर ने कीमतों में गति पकड़ते हुए बंपर प्रॉफिट दिया है । दिसंबर महीना जैसे ही शुरू हुआ इस शेयर ने वृद्धि पकड़ते हुए लगातार प्रतिशत दर मैं इजाफा किया। जहां कंपनी की शेयर कीमत 1 दिसंबर को ₹24 थी वहीं भारी वृद्धि के चलते यह आज मार्केट ओपन रहते 53.9 रुपए की वृद्धि के साथ 77.90 रुपए पर पहुंच चुकी है ।
1 साल के अंतराल में 230% का रिटर्न
साल 2023 के शुरुआत में Sbec Sugar Ltd के शेयर की कीमत ₹23 के करीब थी जहां अंत तक आते-आते यह ₹77 के करीब पहुंच चुकी है । इस शेयर ने राकेट जितनी रफ्तार पिछले 1 महीने में पकड़ी जहां जनवरी से लेकर नवंबर तक इस शेयर मे हल्का उतार-चढ़ाव जारी था। जबकि इस शहर ने दिसंबर महीने की शुरुआत से ही लगातार चढ़ाव जारी रखा जहां रोजाना तौर पर इस शेयर की कीमतों में कुछ प्रतिशत का इजाफा हो रहा है।
कंपनी को नहीं पता शेयर के ऊपर जाने का कारण
कंपनी अपने शेयर कीमतों मैं चढ़ाव का कारण स्पष्ट नहीं कर पा रही है जिसके चलते उन्होंने हाल ही में शेयर कीमतों के चढ़ाव पर कोई हालिया कारण नहीं बताया है । ऐसे में शेयरधारकों को लगातार प्रॉफिट देने वाला यह शेयर जल्द ही कारण के अनुसार स्पष्ट होता दिख जाएगा । हालांकि अभी शेयर के ऊपर या नीचे जाने की कोई पुष्टि नहीं है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 2023 के शुरुआत में इसकी कीमतों का असर शेयरधारकों पर अधिक दिखता दिख रहा है ।