गाज़ियाबाद में प्रधानमंत्री के संभावित कार्यक्रम को देखते हुए 5 जनवरी को हिंडन एयरबेस से यूपी गेट तक आने-जाने वाले भारी वाहनों और व्यवसायिक गाड़ियों पर रोक लगाने की तैयारी है। पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्जन का प्लान जारी कर दिया है, ताकि बड़ी गाड़ियाँ इस रास्ते पर न आ सकें और वीआईपी मूवमेंट में बाधा न हो। साथ ही, आम जनता को भी इसकी जानकारी दी जा रही है कि शुक्रवार (5 जनवरी) को वह दूसरे वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें, जिससे अनावश्यक जाम से बचा जा सके।
नए रूट पर चलेगी नामो भारत ट्रेन, दौड़ेगी 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 जनवरी को साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर के बीच नामो भारत ट्रेन के संचालन का उद्घाटन करने वाले हैं। हाल ही में तैयार हुई यह ट्रेन 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से दौड़ सकती है। फ़िलहाल यह साहिबाबाद से मेरठ दक्षिण स्टेशन तक 42 किलोमीटर लंबे रूट पर चल रही है। अब इसके आगे न्यू अशोक नगर तक लाइन जुड़ने से ट्रेन की लंबाई 13 किलोमीटर और बढ़ जाएगी। इसी के साथ साहिबाबाद स्टेशन को नए सिरे से सजाया-संवारा जा रहा है, और रूट के बाकी स्टेशन भी पूरी तरह से तैयार करने की कोशिश की जा रही है।
साहिबाबाद स्टेशन से आनंद विहार होते हुए न्यू अशोक नगर
नए रूट का विस्तार होने के बाद यह ट्रेन साहिबाबाद से आगे बढ़कर आनंद विहार पहुंचेगी और फिर न्यू अशोक नगर तक जाएगी। इससे दिल्ली-एनसीआर के लोगों को तेज़, सुरक्षित और आरामदायक सफर का विकल्प मिलेगा। आमतौर पर यह रूट कार या बस से काफी समय लेता है, लेकिन नामो भारत ट्रेन की तेज़ रफ्तार यात्रियों का सफ़र आसान कर देगी।
पांच जनवरी को पुलिस रहेगी अलर्ट
शुक्रवार को पुलिस पूरी तरह चौकसी बरतने वाली है। अधिकारियों का कहना है कि हिंडन एयरबेस से लेकर मेरठ रोड, यूपी गेट और साहिबाबाद स्टेशन तक भारी गाड़ियाँ और कमर्शियल वाहन नहीं आने दिए जाएँगे। अगर कोई अन्य विकल्प है तो यातायात विभाग उस पर गाड़ियों को डायवर्ट करेगा, ताकि वीआईपी कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और भी मजबूत बनी रहे।