एक नजर पूरी खबर
- वंदे भारत मिशन के तहत आए दो विशेष विमान
- चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुई लैंडिग
- शारजाह और यूएई से लौटे 341 भारतीय
रविवार को वंदे भारत मिशन के तहत दो विशेष विमानों से विदेशों में फंसे 341 भारतीयों को चंडीगढ़ लाया गया। इनमें एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान में साढ़े 3 बजे शारजाह से 167 और शाम 5 बजे स्पाइसजेट की उड़ान में यूएई से 174 यात्री मोहाली के चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचे।
लॉकडाउन के दौरान फंसे भारतीयों की हुई वापसी
गौरतलब है कि सभी यात्रियों में वे भारतीय लोग शामिल हैं जो कि लॉकडाउन से पहले किसी न किसी काम से विदेश गए थे। इसके बाद सभी फ्लाइट्स बंद होने के कारण वहीं फंसे रह गए थे।
मेडिकल जांच के बाद होगी सभी की घर वापसी
बता दे इन दोनों उड़ानों में आने वाले यात्री पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू, हरियाणा और आसपास के राज्यों के थे। चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद इन सभी का मेडिकल चेकअप कर उनके राज्यों से पहुंची सेहत विभाग की टीम के साथ भेज दिया गया। जबकि ट्राइसिटी के यात्रियों को सरकार के नियमों के अनुसार क्वारंटीन होम में भेज दिया गया है।GulfHindi.com