कंपनियों के मार्जिन और रेवेन्यू पर दबाव बढ़ा
जेफ्फरीज ने अपने लेटेस्ट रिपोर्ट में कहा है कि भारती एयरटेल और रिलायंस जियो वित्त वर्ष 2020-23, 2023-24 और 2024-25 की चौथी तिमाही में 10 फीसदी तक मोबाइल टैरिफ में बढ़ोतरी कर सकती हैं. रिपोर्ट में कहा गया कि पिछली बार कंपनियों के टैरिफ बढ़ाने से जो फायदा उन्हें होना था वो अब हो चुका है लेकिन नए सिरे से कंपनी के रेवेन्यू और मार्जिन पर दबाव बढ़ता जा रहा है जिसके चलते इन टेलीकॉम कंपनियों के पास टैरिफ बढ़ाने का अलावा कोई विकल्प नहीं है.
Odisha, Haryana में बढ़ा मोबाइल तारीफ़.
मौजूदा वित्त वर्ष के जुलाई से सितंबर तिमाही में टेलीकॉम कंपनियों का प्रति यूजर औसत रेवेन्यू (ARPU) में मामूली बढ़ोतरी आई है. रिलायंस जियो के ARPU में 0.8 फीसदी, भारती एयरटेल के 4 फीसदी तो वोडाफोन आइडिया के ARPU में 1 फीसदी की बढ़ोतरी आई है. भारती एयरटेल ने चुनिंदा सर्किल्स में 99 रुपये के प्रीपेड टैरिफ प्लान को वापस ले लिया है. अब 28 दिनों वाले टैरिफ प्लान के लिए 99 रुपये की जगह 155 रुपये देने होंगे. फिलहाल कंपनी ने इस रिचार्ज प्लान को हरियाणा ( Haryana) और ओडिशा ( Odisha) में रोलआउट किया है और माना जा रहा है आने वाले दिनों में पूरे देश में इसे रोलआउट किया जा सकता है.
5जी सर्विस लॉन्च करने से बढ़ा दबाव
रिलायंस जियो और भारती एयरटेल देश के कई शहरों में 5जी मोबाइल सेवा लॉन्च कर चुकी है. इन कंपनियों ने 5 स्पेक्ट्रम हासिल करने के लिए मोटा पैसा निलामी में खर्च किया है. तीनों मौजूदा टेलीकॉम कंपनियों 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी में 1,50,173 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. इन कंपनियों को लाइसेंस फीस के भुगतान करने के लिए अपना राजस्व बढ़ाना होगा. ऐसे में टेलीकॉम कंपनियों को मोबाइल टैरिफ बढ़ाना होगा. बीते वर्ष 2021 में एयरटेल, वोडाफोन आइडिया के अलावा रिलायंस जियो ने प्रीपेड मोबाइल टैरिफ को बढ़ाने का ऐलान किया था. लेकिन आने वाले समय में टेलीकॉम कंपनियां प्रीपेड के साथ अब पोस्टपेड मोबाइल टैरिफ बढ़ा सकती हैं. सभी टेलीकॉम कंपनी की टॉप मैनेजमेंट पहले ही कह चुकी है कि एक और मोबाइल टैरिफ बढ़ाया जा सकता है.
नए साल में मोबाइल फोन टैरिफ महंगा हो सकता है. टेलीकॉम कंपनियां नए वर्ष में 10 फीसदी तक मोबाइल टैरिफ में बढ़ोतरी करने का एलान कर सकती हैं. विदेशी ब्रोकरेज हाउस जेफ्फरीज के एनालिस्टों ने अपनी रिपोर्ट में ये बातें कही है.