19 से 25 अगस्त के बीच सऊदी में residency, labour और border security laws के करीब 16,397 उल्लंघनकर्ता को गिरफ्तार किया गया
आंतरिक मंत्रालय ने बताया है कि 19 से 25 अगस्त के बीच सऊदी में residency, labour और border security laws के करीब 16,397 उल्लंघनकर्ता को गिरफ्तार किया गया है। उल्लंघन कर्ताओं में 5,793 residency system के, 9,145 border security rules के, और 1,459 के labour laws के उल्लंघन शामिल हैं।
582 लोग बॉर्डर पार कर अंदर दाखिल होने की कोशिश में थे
बताते चलें कि 582 लोग बॉर्डर पार कर अंदर दाखिल होने की कोशिश में थे। 8,829 उल्लंघन कर्ताओं को देश निकाला की सजा दी गई है। मंत्रालय ने लोगों को घुसपैठियों की मदद करने से मना किया है। इस जुर्म के लिए सख्त सजा का प्रावधान है।