अब तक 46,000 से भी ज्यादा प्रवासी ओमान को छोड़ चुके हैं
मंगलवार को ओमान के श्रम मंत्रालय ने बताया कि अब तक 46,000 से भी ज्यादा प्रवासी ओमान को छोड़ चुके हैं। Oman News Agency (ONA) ने ऑनलाइन बयान जारी कर बताया है कि श्रम मंत्रालय ने बताया कि 65,173 कामगार हमेशा के लिए ओमान छोड़ना चाहते हैं, जिनमे से 46,355 ने छोड़ भी दिया है।
31 मार्च को correction period भी खत्म हो जाएगा
बता दें कि मंत्रालय ने यह भी साफ़ कर दिया है कि 31 मार्च को correction period भी खत्म हो जाएगा। इसके बाद पेश किया गया आवेदन स्वीकार्य नहीं किया जाएगा। वहीँ ग्रेस पीरियड का लाभ उठा रहे प्रवासी कामगार को 30 जून तक की छूट है।
अधिकांश भारतीय पाकिस्तान के कामगार वापस अपने देश अरब देशों में हो रहे नीतियों के बदलाव के वजह से वापस हो रहे हैं. सबसे दुख की बात यह है कि इन प्रवासियों के वापस होने के बाद और काम करने और जीवन यापन करने का एक बड़ा चैलेंज खड़ा होते जा रहा है जिसके बारे में सरकारी अभी तक मौन हैं.