17 अक्टूबर को 6 घंटे के लिए बंद रखा जाएगा Airport को
यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमें कहा जा रहा है कि मुंबई The Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport (CSMIA) को 17 अक्टूबर को 6 घंटे के लिए बंद रखा जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 11 am के बीच 5 pm मेंटेनेंस का काम किया जाएगा जिसकी वजह से एयरपोर्ट को बंद रखा जाएगा।
यह बताया गया है कि मुंबई एयरपोर्ट पर “post-monsoon maintenance work” का काम किया जा रहा है जिसकी वजह से दो रनवे को बंद रखा जाएगा।
इस दौरान किसी विमान का संचालन नहीं किया जायेगा
इस बात की जानकारी दी गई है कि काम के दौरान किसी भी Flight का संचालन नहीं किया जायेगा। कहा गया है कि RWY 09/27 और RWY 14/32 को तत्कालीन रूप से बंद रखा जाएगा। 11 am के बीच 5 pm के बीच किसी भी विमान का संचालन नहीं किया जायेगा। यात्रियों की आवागमन प्रक्रिया आसान और बेहतर बनाने के लिए समय समय पर मेंटेनेंस का काम जरूरी है।