यात्रियों की आवागमन प्रक्रिया आसान बनाने के लिए की गई व्यवस्था
संयुक्त अरब अमीरात में यात्रियों की आवागमन प्रक्रिया आसान बनाने के लिए नई सेवा की शुरुवात की गई है जो कि उन्हें बड़ी सहूलियत प्रदान करेगा। मिली जानकारी के अनुसार पासपोर्ट रिन्यूअल, बायोमेट्रिक सबमिट करना, Emirates IDs आदि से जुड़ी सुविधाएं ग्राहकों को सप्ताह के चौबीसों घंटे मिलने वाली हैं।
बताया गया है कि इस नए प्रोजेक्ट के तहत अलग अलग स्थानों पर kiosks बैठाए जायेंगे। The Federal Authority for Identity, Citizenship, Customs and Ports Security (ICP) ने कहा है कि कियोस्क की मदद से यूएई नागरिक और प्रवासियों को पासपोर्ट और Emirates IDs की रिन्यूअल की सुविधाएं आसानी से मिल जायेंगी।
मॉल और एयरपोर्ट पर भी लगाए जायेंगे कियोस्क
इस बात की जानकारी दी गई है कि इस प्रोजेक्ट की सफलता के बाद इन कियोस्क को मॉल और एयरपोर्ट पर भी लगाया जाएगा। इससे निवासियों को कई तरह की सहूलियत मिलेगी। ट्रायल के बाद इस सेवा को जल्द ही शुरू करने की कोशिश की जा रही है। मशीन फिंगरप्रिंट, फोटो और सिग्नेचर को कैप्चर कर सकेगा।