धमकी भरे कॉल से हड़कंप
मुंबई पुलिस कंट्रोल को धमाके से जुड़ा एक कॉल मिला है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मुंबई पुलिस को एक धमकी भरा कॉल मिला जिसमें यह कहा गया कि मुंबई के Dadar area के McDonald के ब्लास्ट की जानकारी दी। कॉल करने वाले व्यक्ति ने बताया कि जब वह बस में ट्रेवल कर रहा था तब दो लोगों के बीच बातचीत सुनी थी।
बस में ट्रैवलिंग के दौरान दो लोग कर रहे थे बातचीत
इस बात की जानकारी दी गई है कि बस में ट्रैवलिंग के दौरान उस व्यक्ति ने सुना कि दो लोगों में मैकडॉनल्ड को बम से उड़ाने की बातचीत चल रही थी। जिसकी खबर उसने पुलिस को देना ठीक समझा।
https://x.com/ANI/status/1792053093393449126?t=650T1O_3qdqcm-T4EoxSxg&s=08
अधिकारियो ने पूरी की जांच
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार खबर मिलते ही तुरंत मौके पर सुरक्षा टीम पहुंची और जांच शुरू कर दी गई। जांच के दौरान पुलिस को कोई भी ऐसा ऑब्जेक्ट नहीं मिला जो पब्लिक के लिए खतरनाक हो। मुंबई पुलिस ने कहा है कि इस मामले में अभी भी जांच जारी है।