सोने की कीमतों में हुई गिरावट
संयुक्त अरब अमीरात में लोग सोने के सिक्के, चेन और चूड़ियां आदि लेने के काफी शौकीन होते हैं और इन्हें लेने के लिए उचित समय का इंतजार करते हैं ताकि बेहद वाजिब भाव में उन्हें सोना मिल सके। बीती रात सोने की कीमतों में हुई गिरावट सभी का ध्यान आकर्षित करती दिखी। सर्राफा कीमतों में इस तरह की गिरावट की किसी ने उम्मीद नहीं की थी।
पिछले तीन सालों का रिकॉर्ड टूटा
बताते चलें कि वह वर्ष 2020 के बाद पहली बार इस तरह की गिरावट दर्ज की गई है। सोना प्रति औंस $ 30 (2,394.68 रुपय) गिरकर $ 1,662 (1,32,666.66) रूपए पहूंच गया। यानी कि संयुक्त अरब अमीरात में 22K के एक ग्राम के लिए सोने की दर Dh189 हो गया। इसके बाद पूरी मार्केट में उथल-पुथल मच गई। खुदरा विक्रेताओं का मानना है कि इस तरह की दर के बाद लोग अधिक मात्रा में सोना खरीदेंगे।
मौजूदा दरों पर बुकिंग करवा रहे हैं लोग
दिवाली काफी नजदीक है ऐसे में लोग पहले से ही सोने की कीमतों पर नजर बनाए रखते हैं। अगर कोई सबसे कम कीमतों के दौरान सोना नहीं खरीद पाता है तो वह उस दर पर बुकिंग जरूर करवा लेता है। सबसे पहले तो सोने की कीमतों में गिरावट हुई, इसके बाद दुकानदार दिवाली पर कई ऑफर देते रहते हैं इन सभी को मिलाकर ग्राहकों को काफी कम और किफायत में सोना मिल सकता है।
सोने के लिए यात्रा
इसके अलावा सोने के शौकीन लोग, वैसे लोग जो अक्टूबर में संयुक्त अरब अमीरात जाने वाले हैं या फिर शादी की शॉपिंग करने वाले हैं वह भी मौजूदा दरों पर सोने की खरीदारी की बुकिंग कर रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी सोना लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह सही समय है। इसके अलावा आने वाले दिनों में कीमतों में उतार चढाव जारी रहेगा जिसपर नजर बनाए रखें।
कितना सोना ला सकते हैं भारत में? (GOLD LIMIT)
भारतीय प्रवासी यह अच्छी तरह समझते हैं कि अरब से सोना लाने पर एक लिमिट तय की गई है। इस लिमिट से अधिक सोना लाने की इजाजत नहीं है। दुबई या संयुक्त अरब अमीरात से भारत आने के लिए पुरुष व्यक्ति अधिकतम ₹50000 तक का सोना और महिला अधिकतम ₹100000 तक का सोना अपने साथ ला सकते हैं।
यह भी जान लें कि अगर कोई व्यक्ति इस लिमिट से अधिक सोना लाने की कोशिश करता हैं तो आधुनिक तकनीक के साथ airport पर मौजूद कस्टम अधिकारी आरोपी को पकड़ लेते हैं।
गोल्ड लिमिट से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए नीचे दिया गया आर्टिकल पढ़ें।
दुबई से आने वाले जाने नया GOLD लिमिट, इस से ज़्यादा का सोना होगा ज़ब्त, नए नियम जानिए
https://gulfhindi.com/uae-gold-imports-limit-info/