फ्रॉड का पर्दाफाश
बहरीन में फ्रॉड का एक मामला सामने आया है। इस मामले में तीन विदेशियों को गिरफ्तार किया गया है। General Directorate of Anti-Corruption and Economic and Electronic Security ने घोषणा की है कि कल तीन अफ्रीकी लोगों को घोषाल के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
बनाने लगे थे नकली नोट
मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों ने अपने पीड़ितों से वादा किया था कि वह chemical पदार्थ की मदद से सामन्य पेपर को कड़कड़ाती नोट में बदल देंगे।
घटना की जानकारी मिलते ही अधिकारियों ने जांच शुरू की और इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के घर से इस फ्रॉड में इस्तेमाल होने वाला सारा सामान बरामद कर लिया गया है। अपील की गई है कि ऐसे फ्रॉड के चक्कर में न पड़े।