दुबई नगरपालिका ने नए निर्देश दिए हैं
दुबई में ऑफिस जाने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो इसलिए दुबई नगरपालिका ने नए निर्देश दिए हैं। सोशल मिडिया के जरिए दुबई नगरपालिका ने लोगों को उन सभी नियमों के बारे में बताया है जिसे अपना कर वह कोरोना से अपनी और दूसरों की भी सुरक्षा कर सकते हैं।
जारी किए गए नियम कुछ इस प्रकार हैं :
~ हमेशा साफ़ मास्क पहने।
~ सबसे 2 मीटर की दुरी पर रहें।
~ अपने हाँथ धोते रहें।
~ अपने हाँथ sanitise भी करें।
~ अपने नाक, आँख और मुँह को छूने से बचें।
~ खांसते और छीकते समय मुँह पर रुमाल रखें.
~ ज्यादा जरुरी चीज़ों को छूने से पहले उसपर disinfect छिड़कें।
~ अपना चाय, कॉफ़ी और खाना खुद बनाएं।
~ अपने पर्सनल सामान को किसी से शेयर न करें।
~ हाँथ मिलाने और गले मिलने से बचें।
~ तबियत ठीक न हो तो पब्लिक प्लेस पर जाने से बचें।