यात्री को यूएई में कीमती सामान ले जाने के पहले करना होगा यह काम
संयुक्त अरब अमीरात में यात्रा को लेकर कई तरह के नियम बनाए गए हैं। उन्हीं में से एक है यात्रियों के द्वारा लाए गए सामान की कीमत तय करना। यात्रियों को इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि यूएई में प्रवेश के समय अगर उनके पास Dh60,000 से अधिक का कीमती सामान, ज्वेलरी या कैश है तो उन्हें इसकी जानकारी Federal Authority for Identity, Citizenship, Customs and Ports Security (ICP) को देनी होती है।
ऐप के जरिए मिली सहूलियत
अब ऐप के जरिए एक नई सहूलियत प्रदान की जा रही है। पहले यात्रियों को disclosure form ऑनलाईन भरना होता था। लेकिन अब ऐप की मदद से इस प्रक्रिया को और भी आसान कर दिया गया है।
अब अपने कीमती सामान की जानकारी आप Afseh website – declare.customs.ae, या the ‘Afseh’ mobile app की मदद से भी शेयर कर सकते हैं। Dh60,000 से अधिक कैश, चेक या कोई भी सामान होने पर इसकी जानकारी जरूर दें।