कुछ प्रतिष्ठानों के लिए नया नियम लागू कर दिया है
Ajman Crisis, Disaster and Emergency Management Team ने कुछ प्रतिष्ठानों के लिए नया नियम लागू कर दिया है। इस नियम के अनुसार उस प्रतिष्ठान के सभी कर्मचारी को कोरोना पीसीआर टेस्ट कराना होगा और Al Hosn app भी डाउनलोड करना होगा।
आज ही यानी कि 2 मार्च से शुरू है यह नियम
लगातार पैर पसार रहे कोरोना को कम करने के लिए यह फैसला लिया गया है। जिसमें कुछ चुनिंदा प्रतिष्ठानों के कर्मचारियों को हर सप्ताह पीसीआर टेस्ट कराना होगा और Al Hosn app भी अपने फोन में रखना होगा। यह नियम आज ही यानी कि 2 मार्च से शुरू हो जाएगा।
इन प्रतिष्ठानों के कर्मचारियों पर लागू होगा यह नियम
बता दें कि यह नियम restaurants, cafes, supermarkets, gyms, men और women के salons, labour recruitment offices, food और meal delivery companies और car washrooms के कर्मचारियों पर लागू होगा।