उड़ानों के संचालन को लेकर एक अहम निर्देश दिया
Cebu Pacific (CEB) ने उड़ानों के संचालन को लेकर एक अहम निर्देश दिया है। एयरलाइन ने बताया कि 30 सितंबर से वह दैनिक Manila-to-Dubai के उड़ानों का संचालन शुरू कर देगा। इसकी कीमतें भी कम होंगी।
पहले Emirate एयरलाइन ने भी मनीला के लिए उड़ानों के संचालन शुरू किया था
फिलीपींस ने यूएई पर पाबन्दी लगा दी है। बताते चलें कि इस महीने के पहले Emirate एयरलाइन ने भी मनीला के लिए उड़ानों के संचालन शुरू किया था। इसके जरिए सात साप्ताहिक उड़ानों की सुविधा उपलब्ध थी।