सऊदी अरब में नया लेबर रिफॉर्म इन सेटिंग शुरू कर दिया गया है और इसी दरमियान कई बदलाव किए गए हैं जो कामगारों को जानना जरूरी है और इसके लिए सऊदी सरकार अपने तरफ से नया कैम्पेन भी चला रही है.
प्रवासी कामगार ध्यान दें कि अब नए सिस्टम में जब भी आप फ्री एंट्री और एग्जिट वीजा के साथ-साथ फाइनल एग्जिट वीजा आप लगाते हैं तो वह ऑनलाइन आवेदन के 10 दिन के बाद एक्टिवेट हो जाएगा.
Reentry and exit visas and final exit visas will be activated in 10 days after the employee submits a request for it.
इस 10 दिनों के भीतर कंपनी के पास कामगार से वीजा संबंधित अन्य पूछताछ या जानकारी लेने का अधिकार होगा. अगर इस टाइम लिमिट के भीतर अगर नियोक्ता नहीं रिस्पॉन्ड करता है तो कामगार को सिंगल वीजा 30 दिनों के वैलिडिटी के साथ जारी कर दिया जाएगा.
अगर किसी स्थिति में कामगार का लेबर कॉन्ट्रैक्ट या वर्क कॉन्ट्रैक्ट एक्सपायर हो जाता है तो उसे नाही फाइनल एग्जिट या रीएंट्री मिलेगा या ना ही उसे अन्य प्रकार के वीजा जारी किए जाएंगे.