three million Captagon pills की तस्करी को नाकाम कर दिया
ड्रग्स की तस्करी करना कानूनन जुर्म है लेकिन फिर भी कुछ लोग अपनी नियत से बाज़ नहीं आतें हैं। Dubai Customs ने three million Captagon pills की तस्करी को नाकाम कर दिया है। Yousef Al Hashimi, director of Sea Customs Centres Management ने इस बात की जानकारी दी और बताया कि Jebel Ali Port पर तकनीक का इस्तेमाल कर तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर दिया।
अधिकारीयों की चौकस नज़र और आधुनिक तकनीक से बच पाना मुश्किल
बता दें कि कहा गया कि अधिकारीयों की चौकस नज़र और आधुनिक तकनीक से बच पाना मुश्किल है। पिछले साल सितम्बर में अबू धाबी पुलिस ने कुछ लोगों को 573,000 Captagon pills बेचने का प्रयास करने के जुर्म में गिरफ्तार किया था.