बड़ी संख्या में भारतीय कामगार सऊदी में करते हैं काम
बड़ी संख्या में भारतीय कामगार काम करने के लिए सऊदी जाते हैं। कई बार वहां पर उनके साथ ठगी के मामले भी सामने आते हैं। हाल ही में एक कामगार के साथ इसी तरह की घटना सामने आई है। पीड़ित कामगार ने सोशल मीडिया X के माध्यम से भारतीय दूतावास से मामले में मदद की अपील की है।
पीड़ित कामगार ने लगाई मदद की गुहार
सोशल मीडिया X के माध्यम से पीड़ित कामगार ने इस बात की जानकारी दी है कि वह huta group company में काम करते हैं। उन्होंने बताया है कि कंपनी ने कई महीना से उनका वेतन नहीं दिया है और बाकी सारी सुविधाओं से भी वंचित रखा है। ऐसे में वह सऊदी में भारतीय दूतावास से मदद की अपील कर रहे हैं।
https://x.com/IndianEmbRiyadh/status/1769274076873290080?t=D-JAZkKnFB3-P4G-1_-2pw&s=08
दूतावास ने मदद का किया वादा
बताते चले कि सऊदी में भारतीय दूतावास ने भी सोशल मीडिया एक के माध्यम से पीड़ित कामगार को तसल्ली देते हुए एक कमेंट शेयर किया है। दूतावास का कहना है कि पहले ही इस मामले में जांच चल रही है। जल्द ही किसी नतीजे पर पहुंचने की उम्मीद की गई है। आगे किसी भी तरह की डिटेल के लिए [email protected]
पर ईमेल का सुझाव दिया गया है।