भारतीय बाजार सूचकांक निफ्टी 50 आज दोबारा से गिरावट का शिकार हुआ है और खबर लिखे जाने तक निफ्टी50 21290 का भी अंक तोड़ चुकी थी. आज कई ऐसे दिग्गज शेयर रहे हैं जो गिरावट के शिकार हुए हैं.

लार्ज कैप में शामिल टेक महिंद्रा 5.39 प्रतिशत टूटी है और वही एक्सिस बैंक लगभग ढाई प्रतिशत टूट चुकी थी. सन फार्मा अदानी एंटरप्राइजेज भी दो प्रतिशत से ऊपर टूट कर कारोबार कर रहे हैं.

लगातार पिछले कुछ कारोबारी दिनों में निफ्टी 22000 के अर्श से लेकर 700 अंक तक की गिरावट देख चुके हैं.

ऐसी स्थिति में आप इंडेक्स फंड को अपना सबसे बढ़िया ठिकाना बना सकते हैं.
अगर आप भारतीय बाजार विश्वास रखते हैं तो आप बिना किसी शेयर में सीधे तौर पर खरीदारी करने के बजाय Niftybees, Mid150bees इत्यादि में खरीदारी कर सकते हैं.

ठीक विपरीत 20% तक चल चुका है आज Urja का शेयर.

शेयर बाजार में जहां एक और तेजी से गिरावट देखी जा रही है वहीं Urja Global Ltd के शेयर 19.95% तक चढ़ चुके थे।
यह कंपनी बैटरी और उसकी रीसाइकलिंग पर काम करती है। इनवर्टर के लिए बैटरी बनाने से लेकर अन्य कई सेक्टर में इस कंपनी के उत्पाद मौजूद हैं।

कंपनी का मौजूदा मार्केट केपीटलाइजेशन 1.25 हजार करोड़ रुपए हैं। सार्वजनिक जानकारी पर कंपनी के 28 कर्मचारी बताए गए हैं वहीं दिल्ली के पीतमपुरा में स्थितियां कंपनी 1992 से कार्य कर रही है।

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment